देशभर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की योजनाओं (Plans) का संचालन करती है। जिनमें लगभग हर एक आयु वर्ग (Age Category) वालों के लिए अलग-अलग तरह की Policy मौजूद है।
इन्हीं पॉलिसी में से एक पॉलिसी है LIC जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी। LIC की इस पॉलिसी में सेफ्टी और सेविंग दोनों का फायदा मिलता है। इसकी सबसे बड़ी बात ये है कि इस पॉलिसी में Invest करने पर Maturity के वक्त एकमुश्त रकम का फायदा मिलता है।
मेच्योरिटी के वक्त मिलेंगे 54 लाख रुपये
LIC की इस Policy में आपको हर महीने केवल 7,572 रुपये की बचत करनी होगी। इसके बदले में आप अपने भविष्य के लिए 54 लाख रुपये जोड़ पाएंगे।
यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान (Premium Payment) और गैर-लिंक्ड योजना (Non Linked Plan) है। इसके अलावा इस पॉलिसी में खाता खुलवाने वाले की मृत्यु के बाद उसके परिवार को वित्तीय सहायता भी दी जाती है।
वहीं Maturity के वक्त पॉलिसी धारक को काफी मोटा पैसा मिलता है। इस योजना के तहत निवेशक अपनी मर्जी से Premium की रकम और अवधि को चुन सकते हैं।
18 साल की उम्र से कर सकते हैं इन्वेस्ट
LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने की मिनिमम एज (Minimum Age) 18 साल है और इसमें अधिकतम 59 साल तक Invest कर सकते हैं। मान लिया जाए कि कोई 25 साल की आयु में इस Policy को लेता है तो उसे इसमें हर महीने 7,572 रुपये या फिर रोज के 252 रुपये जमा करने होंगे।
यानी इस हिसाब से सालाना के 90,867 रुपये जमा हो जाएंगे। इस तरह से इस Policy में करीब 20 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। मेच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) पूरा होने पर पॉलिसी होल्डर को 54 लाख रुपये मिलेंगे।
अगर आप LIC की इस योजना में पैसा लगाते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर Reversionary Bonus और Final Additional Bonus का फायदा भी मिलेगा।
जानिए कितने सालों तक करना होगा इन्वेस्ट
LIC की इस योजना के तहत कोई भी 8 से 59 साल के बीच का नागरिक निवेश कर सकता है। इस Policy के तहत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर पाएंगे। Maturity का पैसा 16 से 25 साल पर मिलेगा।
59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो। वहीं अगर पॉलिसी के दौरान किसी भी वजह से पॉलिसी धारक (Policy Holder) की मृत्यु हो जाती है तो फिर Nominee को इसका फायदा दिया जाता है।
बीमा राशि कर दी जाएगी वापस
इसके अलावा नॉमिनी को बोनस के साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी LIC की तरफ से मिलेगा। पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट (Big Plus Point) माना जाता है।
इसमें पॉलिसीधारक (Policyholder) की मृत्यु पर बीमा राशि (Insurance Coverage) वापस कर दी जाती है, बशर्ते पॉलसी ब्रेक नहीं हुई हो और सभी Premium का भुगतान किया गया हो।