बोकारो : साहब सभी जिलों में बढ़े हुए मानदेय का भुगतान हो रहा है, हमें भी दिला दीजिए ना।
यह गुहार एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा बोकारो के एक एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा से लगाई है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन भी सौंपा है।
क्या जेटेट पास पारा टीचर्स की पीड़ा
जिलाध्यक्ष नारायण महथा ने कहा कि जिले के जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को बढ़ा मानदेय नहीं दिया जा रहा है।
गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, गढ़वा आदि जिले में बढ़ा मानदेय का भुगतान किया जा रहा है।
कहा कि पूर्व में राज्य परियोजना कार्यालय रांची की ओर से जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को बढ़े मानदेय भुगतान के संबंध में पत्र जारी किया गया था।
उन्होंने जेटेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को बढ़े मानदेय का भुगतान करने की मांग की। जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।