बिहार में लोगों पर और बढ़ा महंगाई का बोझ, बढ़ेगा प्राइवेट बसों का किराया

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: बिहार में आज आधी रात से प्राइवेट बसों का किराया बढ़ जाएगा। सोमवार से बसों में सफर करने पर 20 प्रतिशत अधिक किराया का बोझ पड़ेगा।

बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने राज्य की सभी रूटों पर प्राइवेट बस भाड़े में 20 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है।

फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

इससे बस परिचालन घाटे में जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 02 अक्टूबर 2018 को बस का किराया बढ़ाया गया था।

बसों का किराया

- Advertisement -
sikkim-ad

पटना से मुजफ्फरपुर: 130 से 150 रुपये
पटना से हाजीपुर : 100 रुपये से 130 रुपये
पटना से सीतामढ़ी :230 रुपये से 280 रुपये
पटना से भिट्ठामोड़: 300 रुपये से 340 रुपये
पटना से बेतिया : 310 रुपये से 360 रुपये
पटना से लदनिया : 350 रुपये से 390 रुपये
पटना से जयनगर: 325 रुपये से 370 रुपये
पटना से मधुबनी : 270 रुपये से 305 रुपये
पटना से दरभंगा: 230 रुपये से 260 रुपये
पटना से लौकहा: 350 रुपये से 390 रुपये

Share This Article