लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में लखनऊ जायंट्स (Lucknow Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला होगा।
इकाना में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं। धोनी के क्रेज के चलते LSG और CSK के बीच होने वाले मैच के टिकट रेट भी बढ़ गये हैं।
टिकट रेट 1500 हो गये
महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की संख्या ज्यादा होने के कारण बुधवार को होने वाले मैच (Match) के टिकट रेट जो शुरूआती दिनों में 349 रुपये का था। उसके रेट 1500 हो गये हैं।
इसके बाद 1650, 2750 और 2800 का टिकट है, जबकि अभी तक जो सबसे महंगा टिकट (Ticket) 14000 रुपये का होता था, उसके लिए 24000 रुपये देने होंगे।
धोनी ने 2016 में T-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच League Stage का मुकाबला इकाना स्टेडियम में आज अपराह्न साढ़े तीन बजे से होगा।
धोनी ने 2016 में T-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जबकि इकाना में पहला मैच 2018 में हुआ।
वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के बाद उन्होंने क्रिकेट के सभी अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास लिया था।