फ्लाइट से गोवा से रांची आ रहे यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, अधिक वसूला जा रहा…

पत्र में लिखा है कि झारखंड (Jharkhand) के लोग बेंगलुरु (Bangalore), सूरत, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य शहरों में काम करते हैं। बड़ी तादाद में यहां के छात्र बाहर पढ़ते हैं

News Desk
3 Min Read

रांची: Jharkhand की राजधानी रांची (Ranchi) और गोवा (Goa) के बीच डायरेक्ट फ्लाइट (Direct Flight) की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है। यह यहां के यात्रियों के लिए बेशक खुशखबरी है, लेकिन अब उनकी मुसीबत का समाचार सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार, रांची से गोवा (Ranchi to Goa) की विमान सेवा का किराया 5 हजार रुपये है। इसके विपरीत Goa से रांची आने के लिए अधिक विमान किराया वसूला जा रहा है वापसी के टिकट भी मुश्किल से मिल रहे हैं।

1.2 cr domestic passengers travelled in May, up 471.10% from last year:  DGCA - BusinessToday

जानिए किराया की हकीकत

Indigo की रांची-गोवा फ्लाइट का टिकट (Ranchi-Goa Flight Tickets) 16 से 22 अप्रैल के बीच 5309 से 8032 रुपये में मिल रहा है।

Indigo की गोवा-रांची फ्लाइट में 16 और 17 अप्रैल को 13,812 रुपये में टिकट मिल रहा है। 18, 19 और 20 अप्रैल को टिकट उपलब्ध नहीं है। 21 अप्रैल को 9077 रुपये में टिकट मिल रहा है और 22 अप्रैल को टिकट उपलब्ध नहीं है।

- Advertisement -
sikkim-ad

रांची-देवघर फ्लाइट में 25 सीटें खाली

यह सूचना मिल रही है कि 27 मार्च से शुरू हुए रांची-देवघर विमान (Ranchi-Deoghar Flight) में औसतन 25 सीटें खाली जा रही हैं।

विमान का किराया 2502 से 2730 रुपये तक है। देवघर-रांची विमान में भी 2500 से 2730 रुपये में टिकट (Ticket) मिल रहा है।

किराया निश्चित करने की उठी मांग

बताया जा रहा है कि AJSU बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष अंचल किंगर ने नागर विमान मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) को पत्र लिख कर उड़ानों के फेयर की अधिकतम सीमा निश्चित करने की मांग की है।

पत्र में लिखा है कि झारखंड (Jharkhand) के लोग बेंगलुरु (Bangalore), सूरत, दिल्ली, कोलकाता सहित अन्य शहरों में काम करते हैं। बड़ी तादाद में यहां के छात्र बाहर पढ़ते हैं।

छठ, होली, दीपावली आदि पर्व में लोगों का आना-जाना इन शहरों से लगा रहता है। उस समय रेलवे भी अतिरिक्त ट्रेनें चलाता है, लेकिन उस समय Airline के टिकटों की कीमत 20 से 25 हजार रुपये तक हो जाती है। इसमें एकरूपता लाने की जरूरत है।

Share This Article