भिवानी (हरियाणा): दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को फिर से समर्थन दिया है।
उन्होंने इस बारे में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को एक पत्र लिखा है। उन्होंने उसमें में लिखा है , ‘‘ चूंकि अब केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए हैं अत: मैं मनोहर लाल जी के नेतृत्व में चल रही गठबंधन सरकार में भरोसा जताते हुए उसे समर्थन देता हूं।’’
उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर 2020 को खेड़ी गांव में सांगवान खाप की पंचायत में किसानों के समर्थन में सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।
तब मुख्यमंत्री के नाम दिए इस्तीफे में सांगवान ने लिखा था उन्होंने सोच समझकर निर्णय लिया है कि अब किसानों का साथ देने का समय आ गया है।
सांगवान ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था तथा करीब 15 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। जीत के बाद उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया। राज्य की भाजपा नीत गठबंधन सरकार ने उनको पशुधन विकास बोर्ड का चेरयमैन बनाया था।