नई दिल्ली: देश में कोरोना के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने पीएम केयर फंड से अब तक एक लाख ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदे हैं।
इसके अलावा ऑक्सीजन के उत्पादन व आयात को बढ़ा दिया गया है। ऑक्सीजन की सप्लाई में भी सात गुना बढ़ोत्तरी हुई है।
गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने मंगलवार को बताया कि पीएम केयर फंड से अब तक एक लाख ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर खरीदे गए हैं।
इसके साथ 5,805 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) आयात की जा रही है।
इसके अलावा 7,049 मीट्रिक टन क्षमता वाले 374 टैंकर भी हवाई मार्ग से मंगवाए गए हैं।
वायुसेना की मदद से 1407 मीट्रिक टन क्षमता वाले 81 कंटेनर मंगवाए हैं। 637 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन 157 विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से पहुंचाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई में सात गुना बढ़ोतरी हुई है।
मार्च में जहां लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई 1320 मीट्रिक टन थी वह 9 मई तक बढ़ कर 8,943 मीट्रिक टन हो गई है।