INDIA Alliance: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का समय नजदीक आ रहा है, पक्ष-विपक्ष का एक दूसरे पर आक्रामक होना स्वाभाविक है।
इस क्रम में सोमवार को कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने कहा है कि INDIA गठबंधन ही नौकरियों के बंद दरवाजे खोल सकता है।
मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए Rahul Gandhi ने खाली पदों को नहीं भरने को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं के लिए नौकरियों के बंद दरवाजे खोलना ही INDIA गठबंधन का संकल्प है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि PM मोदी की मंशा रोजगार देने की नहीं है।
एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में Rahul ने कहा कि देश के युवा, एक बात नोट कर लें। Narendra Modi का इरादा रोजगार देना नहीं है। नए पद बनाना तो दूर, वह केंद्र सरकार के खाली पदों को भी नहीं भर रहे हैं।
सोशल मीडिया X पर राहुल ने विस्तार से रखे फैक्ट
राहुल गांधी ने कहा कि संसद में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो 78 विभागों में 9,64,000 पद खाली हैं। अगर अहम विभागों पर ही नजर डालें तो रेलवे में 2.93 लाख, गृह मंत्रालय में 1.43 लाख और गृह मंत्रालय में 2.64 लाख पद खाली हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या केंद्र सरकार के पास इसका जवाब है कि 15 प्रमुख विभागों में 30 फीसदी से ज्यादा पद खाली क्यों हैं?
राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार स्थायी नौकरी देने को बोझ समझती है और ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। इंडिया गठबंधन इस सिस्टम को खत्म कर नौकरियों के सारे दरवाजे युवाओं के लिए खोल देगा।