भारत और नेपाल फिर शुरू करेंगे नियमित उड़ानों की शुरुआत

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

काठमांडू: भारत और नेपाल ने दोनों देशों के बीच एयर बबल एग्रीमेंट के तहत नियमित उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि दोनों देशों की सरकारों ने दिल्ली और काठमांडू के बीच नियमित उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है।

इन नियमित उड़ानों का संचालन एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा।

इससे एयर लाइंस कंपनियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन में भी सहायता मिलेगी।

दरअसल कोरोना महामारी के कारण भारत और नेपाल के बीच हवाई उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article