भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर-19 महिला T20 World Cup का खिताब

News Aroma Media
3 Min Read

पोटचेफस्ट्रूम: गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने ICC Under-19 Women’s T20 World Cup के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया है।

भारतीय टीम (Indian team) ने खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में केवल 68 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज कप्तान शेफाली वर्मा (Shefali Verma) तीसरे ओवर में हन्नाह बाकर की गेंद पर पवेलियन लौट गईं।

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर-19 महिला T20 World Cup का खिताब - India beat England by 7 wickets to win Under-19 Women's T20 World Cup title

हर्षिता बसु ने 7 विकेट से जीत दिला दी

शेफाली ने 11 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की बदौलत 15 रन बनाए। इसके बाद चौथे ओवर में 20 के कुल स्कोर पर श्वेता सहरावत भी केवल 5 रन बनाकर ग्रेस स्क्रिवेन्स का शिकार बनीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

13वें ओवर में भारतीय टीम लक्ष्य से जब तीन रन दूर थी, तभी गोंगदी तृषा को स्टोनहाउस (Stonehouse) ने OUT कर भारत को तीसरा झटका दिया। तृषा ने 29 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 24 रन बनाए।

इसके बाद सौम्या तिवारी और हर्षिता बसु (Saumya Tiwari and Harshita Basu) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। सौम्या 37 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 24 रन और हर्षिता बिना खाता खोले नाबाद रहीं।

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर-19 महिला T20 World Cup का खिताब - India beat England by 7 wickets to win Under-19 Women's T20 World Cup title

रयाना मैकडोनाल्ड ने सर्वाधिक 19 रन बनाए

इस मैच में भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता अंडर-19 महिला T20 World Cup का खिताब - India beat England by 7 wickets to win Under-19 Women's T20 World Cup title

6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंग्लैंड की तरफ से रयाना मैकडोनाल्ड ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। रयाना के अलावा एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया समाले (Alexa Stonehouse and Sophia Samale) ने 11-11 रन बनाए।

भारत की तरफ से तितास साधु, पर्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने 2-2 एवं मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट लिया।

Share This Article