भारत बंद : दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर यातायात कम

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

गुरुग्राम: किसान संगठनों और राजनीतिक दलों के भारत बंद के आह्वान के बाद मंगलवार को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पीक ऑवर्स के दौरान ट्रैफिक कम दिखा है।

सीमा पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों ने कहा कि अन्य दिनों की तुलना में यातायात की आवाजाही कम है।

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर तैनात एक यातायात कर्मी ने कहा, पिछले कुछ दिनों में नेशनल हाइवे 48 पर अधिक ट्रैफिक देखा गया था।

वाहन बम्पर टू बम्पर (एक दूसरे से सटकर) चल रहे थे। भारत बंद के मद्देनजर हम सुबह से यहां खड़े हैं, मगर यात्रियों की संख्या अभी तक काफी कम देखने को मिली है।

दिल्ली पुलिस ने सीमा पर हालांकि बैरिकेड्स लगाए हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले किसी भी वाहन की जांच नहीं की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिल्ली पुलिस के एक ट्रैफिक अधिकारी ने कहा, हम केवल दिल्ली में प्रवेश करने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर सभी लेन यातायात अवरोध के मद्देनजर खोले गए हैं।

इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर यातायात मूवमेंट के संबंध में भारत बंद को देखते हुए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

Share This Article