नई दिल्ली: भारत आईसीसी की ताजा टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कायम है। भारत के 121 रेटिंग अंक है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग प्वाइंटस है।
इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को नीचे खिसकाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।
इंग्लैंड के 109 रेंटिंग है जबकि आस्ट्रेलिया के उससे एक अंक कम है।
इस साल बांग्लादेश को 2-0 से हराने और श्रीलंका के साथ 0-0 से सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद वेस्टइंडीज 84 अंकों के साथ आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है, जोकि 2013 के बाद से उसकी बेस्ट रैंकिंग है।
पाकिस्तान ने तीन अंक जरूर अर्जित किए हैं, लेकिन वह पांचवें नंबर पर ही बरकरार है।
दक्षिण अफ्रीका अपने इतिहास की अब तक की सबसे खराब रैंकिगे सातवें और श्रीलंका आठवनें नंबर पर है।
बांग्लादेश ने पांच अंक गंवाया है, लेकिन वह नौवें नंबर पर कायम है जबकि जिम्बाब्वे ने आठ अंक जुटाए हैं और इसके बाद भी वह अभी भी बांग्लादेश से नौ अंक पीछे है।
आईसीसी ने गुरुवार को टेस्ट टीमों के ताजा रैंकिंग जारी की। इस लिस्ट में अब भी भारतीय टीम टॉप पर बनी हुई है।
जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम एक पायदान नीचे खिसक गई है।
जबकि वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 2 अंकों का फायदा हुआ है। जबकि पाकिस्तान की स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी
आईसीसी ने गुरुवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की, जिसमें पहले 2 स्थानों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
जबकि तीसरे, चौथे, सातवें, और आठवें स्थान में बदलाव देखने को मिला।
भारत 121 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है। जबकि न्यूजीलैंड की टीम के भारत से 1 अंक कम है और वो 120 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है।
टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बदलाव देखने को मिला
टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर बदलाव देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पीछे करते हुए इंग्लैंड ने उनकी जगह हासिल की और ऑस्ट्रेलिया की टीम चोथे नंबर पर पहुच गई।
हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी और वो पांचवें नंबर पर है।
छठें नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है। सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है।
श्रीलंका की टीम सातवें नंबर से खिसककर अंक तालिका में आठवें नंबर पर पहुंच गई है। नौवें नंबर पर बांग्लादेश, जबकि दसवें नंबर पर जिंबाब्वे की टीम है।