India-England Match Betting: India-England मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपितों को अपराध शाखा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के नाम विजय कुमार उर्फ काके (41) व अजय (40) है। आरोपित विजय NIT फरीदाबाद का तथा आरोपित अजय आदर्श नगर, बल्लबगढ़ का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि अपराध शाखा टीम को गुप्त सूत्रों से सैनिक कॉलोनी में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने छापेमारी (Raid) की और दो आरोपितों को पकड़ा। मौके पर LED TV, रिमोट, सेटअप बॉक्स, सट्टा पर्ची व 42300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि दोनों India-England मैच पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ थाना Dabua में मामला दर्ज किया गया है।