दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन भारत ने उपलब्ध कराई: संजय सेठ

Central Desk
2 Min Read

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि कोरोना त्रासदी के बाद विश्व में भारत बहुत ही मजबूती के साथ उभरा।

सेठ सोमवार को भाजपा रांची महानगर जिला कार्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आम बजट 2021-22 पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे।

सेठ ने कहा कि कोरोना काल में पूरे विश्व की विकसित अर्थव्यवस्था धराशाई हो गई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों और सटीक कदम के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था पुनः पटरी पर आने में सफल हो रही है।

कोरोना काल में भारतवर्ष ने साबित किया कि हमारी वैज्ञानिक तथा चिकित्सीय शोध प्रणाली भी बहुत मजबूत है। जिसका परिणाम है कि आज दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना वैक्सीन भारत ने उपलब्ध कराई।

जिसको लेने के लिए पूरी दुनिया के लगभग 100 देश कतार में है। कोरोना काल के दौरान पूरे भारतवर्ष में 80 करोड़ लोगों को लगातार छह महीने तक मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया, जो कि दुनिया भर में एक मिसाल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेठ ने कहा कि करोना काल के बाद जहां पूरा देश इस बात के लिए तैयार था कि इस बजट में अतिरिक्त भार पड़ेगा, उस वक्त ऐसी बजट का आना जिसमें कोई अतिरिक्त भार नहीं होने के कारण भारत के सभी सेक्टर में खुशी की लहर दौड़ गई।

इसका सीधा परिणाम भारतीय शेयर बाजार ने अभूतपूर्व चढ़ाव के रूप में देखने को मिला।

Share This Article