मुंबई-हावड़ा मेल में टाइमर बम होने की सूचना, ट्रेन रोककर यात्रियों को निकाला गया बाहर और…

Digital News
1 Min Read

Information of timer bomb in Mumbai-Howrah Mail: .मुंबई-हावड़ा मेल को उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। धमकी मिलने के बाद तुरंत ट्रेन संख्या 12809 को महाराष्ट्र के जलगांव के पास रोका गया, जहां यात्रियों को उतार कर गहन चेकिंग की गई। हालांकि, बम या किसी संदिग्ध वस्तु का कोई पता नहीं चला। जिसके रेलवे और यात्रियों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4 बजे ईमेल और फोन के माध्यम से यह धमकी दी गई थी कि ट्रेन में टाइमर बम लगाया गया है। जिसके बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन की जांच की गई, जिसमें RPF और बम डिटेक्शन टीम शामिल थी।

इस घटना से यात्रियों में भय का माहौल बन गया था, लेकिन जांच के बाद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया। इस ट्रेन में टाटानगर और झारखंड के कई जिलों से यात्री सवार थे।

Share This Article