नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को कहा कि भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।
इसका ताजा उदाहरण मोबाइल बायोसेफ्टी-03 लैब है, जहां जीनोम अनुक्रमण की भी सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि इस लैब से महामारी को रोकने में मदद मिलेगी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली में ‘मोबाइल बीएसएल-03 लैब’ के निरीक्षण के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार भी मौजूद थी।
बीएसएल-03 लैब वायरल इन्फेक्शन की जांच करने में सक्षम है। इसके माध्यम से भविष्य में संक्रमणों को रोकने में सुविधा रहेगी।
12-14 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक युवाओं को लगा टीका
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है।
12-14 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक युवाओं को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है।