चीन को मोदी की क्लीन चिट की भारी कीमत चुका रहा भारत, मलिकार्जुन खड़गे ने …

जून 2020 में गलवान सीमा गतिरोध पर चीन को क्लीन चिट (Clean Chit) देने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : उत्तराखंड सीमा (Uttarakhand Border) पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास चीनी बुनियादी ढांचे (Chinese Infrastructure) के निर्माण का दावा करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शुक्रवार को केंद्र पर हमला बोला और कहा कि बीजिंग (Beijing) का रणनीतिक रूप से सामना करना चाहिए, न कि खोखला दावा करके।

ट्विटर पर खड़गे ने कहा

ट्विटर पर खड़गे ने कहा, हमारी क्षेत्रीय अखंडता LAC पर दुस्साहसी चीनी सैन्य निर्माण से प्रभावित हो रही है, अब उत्तराखंड में ये हो रहा है!

देश मोदी जी द्वारा चीन को क्लीन चिट देने की भारी कीमत चुका रहा है।

चीन का सामना रणनीतिक रूप से एक साथ होना चाहिए, न कि खोखला दावा करके!

उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट की कॉपी लगाई जिसमें कथित रूप से चीनी सेना (Chinese Army) के नए बुनियादी ढांचे के निर्माण को दिखाने वाली सैटेलाइट पिक्चर्स (Satellite Pictures) का हवाला दिया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ये संरचनाएं उत्तरकाशी जिले के पुलम सुमदा से महज 40 किमी दूर हैं।

जून 2020 में गलवान सीमा गतिरोध पर चीन को क्लीन चिट (Clean Chit) देने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है।

पार्टी ने लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में चीन द्वारा भारतीय भूमि पर कब्जा किए जाने के मुद्दे पर भी केंद्र की आलोचना की है।

Share This Article