दुर्गा पूजा से पहले सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज का भाव

Digital News
1 Min Read

Gold becomes cheaper before Durga Puja: कल यानी 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होने वाला है। वहीं नवरात्र के पहले देश के सर्राफा बाजारों में सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया है। हालांकि चांदी के भाव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।

ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (AIBA) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने में 10 दिन से चली आ रही तेजी थम गई और यह 200 रुपये की गिरावट के साथ 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोमवार को सोना 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि, स्थानीय बाजारों में चांदी 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। इसके अलावा, 99.5% शुद्धता वाला सोना 200 रुपये गिरकर 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

सोमवार को पिछले बंद भाव में यह 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 441 रुपये यानी 0.49% चढ़कर 91,160 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना 0।34% बढ़कर 2,668.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

Share This Article