NVEST India MD Nivriti Rai : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निवृति राय ने शुक्रवार को मुलाकात की।
इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) निवृति राय की इस मुलाकात के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। इन्वेस्ट इंडिया देश की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एवं सुविधा एजेंसी है।
यह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत है। इसका गठन 2009 में कंपनी कानून की धारा 25 के तहत किया गया था। यह ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत सभी निवेशकों को भारत में अपने व्यवसाय स्थापित करने, संचालित करने और विस्तार करने में सुविधा प्रदान करने के साथ सशक्त बनाता है।