जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मोदी सरकार ने दी हरी झंडी, आदिवासियों को…

Digital News
1 Min Read

Modi government’s green signal to tribal advanced village campaign: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में जनजातीय विकास के लिए बड़ा फैसला किया गया। प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को मंजूरी दे दी है। आदिवासी बहुल गांवों के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला है।

झारखंड के आदिवासियों को होगा फायदा

इस योजना के माध्यम से जनजातीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 79,156 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस योजना से झारखंड के आदिवासी समुदायों को भी बड़ा फायदा होगा और उनके जीवन में खासा फर्क पड़ेगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने 2024-25 के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी।

इस योजना के माध्यम से करीब 63 हजार गांवों के विकास का ब्लूप्रिंट होगा। कुल 5 करोड़ से अधिक आदिवासियों को योजना का लाभ मिलेगा. इसमें 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जनजातीय बहुल 549 जिले और 2,740 ब्लॉक के गांव शामिल होंगे।

Share This Article