Reliance Industries Limited : जल्द ही अब एक और नए सेगमेंट में एंट्री कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी अपने टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम Jio TV OS को टेस्ट कर रही है।
ये ऑपरेटिंग सिस्टम Google के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। अगर यह मार्केट में आती है तो इसका सीधा मुकाबला Samsung के Tizen OS और LG WebOS से होगा।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी गूगल के साथ अपनी पार्टनरशिप में Jio TV OS को टेस्ट कर रही है।
इस स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस डोमेस्टिक TV मैन्युफैक्चर्र्स को टार्गेट कर रहा है। खासकर छोटे प्लेयर्स को, जिनकी संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है।
JioTV OS में क्या होगा खास?
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी के एक एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि Jio TV OS एक ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म होगा,
जो डेवलपर्स को स्मार्ट टीवी और दूसरे कनेक्टेड डिवाइसेस के लिए ऑप्टमाइज ऐप्स तैयार करने देगा। इससे प्लेटफॉर्म के लिए बेहतर ऐप इकोसिस्टम मिलेगा।
लाइसेंस फीस चार्ज नहीं करेगी कंपनी
इसके अलावा Jio TV OS के लिए कंपनी कोई लाइसेंस फीस चार्ज नहीं करेगी (रिपोर्ट के मुताबिक)।
छोटे मैन्युफैक्चर्र्स इसकी वजह से Jio TV OS को आसानी से एडॉप्ट कर सकते हैं। इस कारण भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट में कंपटीशन तेजी से बढ़ेगा।
एक अन्य एक्जीक्यूटिव ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया है कि लाइसेंस फीस नहीं होने की वजह से Jio TV OS तेजी से पॉपुलर होगा।
उन्होंने कहा, ‘सैमसंग और LG जैसे मैन्युफैक्चर्र्स के पास अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो इस OS पर नहीं आएंगे। रिलायंस घरेलू और छोटे ब्रांड्स के साथ एग्रीमेंट करना चाहता है।’
रिलायंस अपने Jio TV OS के साथ JioCinema को भी प्रमोट करना चाहता है। इसकी मदद से कंपनी रेवेन्यू जनरेट कर पाएगी और इसे Jio Broadband सब्सक्रिप्शन के साथ जोड़ सकती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही रिलायंस Jio की ब्रांडिंग वाले स्मार्ट टीवी भी लॉन्च कर सकती है।