Tomorrow is a big day for farmers: देशभर के करोड़ों किसानों के चेहरे एक बार फिर से खिलने वाले हैं। दरअसल देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त आने वाली हैं।
गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में ₹2000 की राशि दी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम में होने वाले एक कार्यक्रम से कल यानी 5 अक्टूबर को PM किसान की 18वीं किस्त जारी करेंगे।
9.4 करोड़ से भी अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के जरिये ट्रांसफर कर दी जाएगी।
वेबकास्ट के माध्यम से जुड़ेंगे किसान
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समारोह को संबोधित करेंगे। इसमें देश भर के करीब 2.5 करोड़ किसान वेबकास्ट के माध्यम से शामिल होंगे।
इनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (KVK), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी इसी कार्यक्रम में पीएम किसान की 18वीं किस्त का पैसा जारी करेंगे।