नेपाल में चुनाव कि वजह से दार्जिलिंग में भारत-नेपाल सीमा 17-20 तक रहेगी बंद

News Alert
3 Min Read

कोलकाता: Nepal (नेपाल) में आगामी आम चुनाव (Nepal General Election) के मद्देनजर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले में भारत-नेपाल सीमा 17 से 20 नवंबर के बीच बंद रहेगी।

इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा (Emergency Medicine) उद्देश्यों के लिए आवश्यक दस्तावेज पर अनुमति रहेगी।

नेपाल सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र ने यह फैसला लिया

दरअसल, दार्जिलिंग (Darjeeling) जिले में नेपाल के साथ दो सीमा बिंदु हैं। एक दार्जिलिंग में पानीटंकी और दूसरा मिरिक में पशुपति में है।

इसमें दूसरा सीमा बिंदु नेपाल में पशुपतिनाथ (Pashupatinath) आने वाले पर्यटकों द्वारा विशेष रूप से इस्तेमाल होता है। दार्जिलिंग में कुल भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र लगभग 100 किलोमीटर तक फैला है।

भारत-नेपाल सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय सशस्त्र बलों सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। पता चला है कि नेपाल सरकार के अनुरोध के बाद केंद्र ने यह फैसला लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

SSB के महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) श्रीकुमार बंदोपाध्याय के अनुसार, इस अवधि के दौरान न तो किसी को नेपाल से भारतीय सीमा (Indian Border) में आने की अनुमति दी जाएगी और न ही भारतीय सीमा से नेपाल जाने वाले किसी भी व्यक्ति को इन दोनों सीमा बिंदुओं में से अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा उद्देश्यों के कारण आने या जाने वालों के लिए यह अपवाद रहेगा और इसकी अनुमति केवल सहायक दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद ही दी जाएगी।

पता चला है कि SSB ने चार दिनों के दौरान दार्जिलिंग जिले के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है।

लोगों का मानना है कि निर्यातकों को दो सीमा बिंदुओं, विशेष रूप से पानीटंकी सीमा बिंदु को बंद करने के निर्णय के कारण व्यापार के बड़े नुकसान की आशंका है, जिसके माध्यम से दोनों देशों के बीच प्रतिदिन लगभग छह सौ मालवाहक ट्रक (Cargo Truck) चलते हैं।

दार्जिलिंग जिले से सब्जियां (Vegetable) ले जाने वाले ट्रक मुख्य रूप से इसी सीमा से गुजरते हैं। पता चला है कि बिहार के किशनगंज जिले के गलगलिया में भारत-नेपाल सीमा को भी उक्त अवधि के दौरान सील कर दिया जाएगा।

Share This Article