रांची: रांची के JSCA स्टेडियम (JSCA Stadium) में 27 जनवरी, 2023 में एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (International Cricket Match) होगा।
BCCI ने जो क्रिकेट का कैलेंडर तय किया है, उसके मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच एक T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को होगा।
इसके अलावा दूसरा टी-20 मैच 29 फरवरी को लखनऊ और तीसरा मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा।
इस T20 Series से पहले न्यूजीलैंड टीम 18 जनवरी को हैदराबाद, 21 जनवरी को रायपुर और 24 जनवरी को इंदौर में वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
रांची तीन इंटरनेशनल T-20 मैचों की मेजबानी कर चुका है
न्यूजीलैंड टीम से पहले श्रीलंका की टीम तीन जनवरी से 15 जनवरी के बीच तीन-तीन वनडे और T20 मैच खेलने को आयेगी।
उल्लेखनीय है कि अब तक जेएससीए स्टेडियम, रांची तीन इंटरनेशनल T20 मैचों की मेजबानी कर चुका है। 19 फरवरी 2016 को हुए मैच में भारतीय टीम श्रीलंका को 69 रनों से हरा कर जीती थी।
सात अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसने नौ विकेट से हराया था। 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड से सात विकेट से हराया था।