Airtel ने लॉन्च किया अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर, अब 51 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा

बता दें कि एयरटेल के नए डेटा वाउचर्स ऑफिशियल एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप से रिचार्ज किए जा सकते हैं

News Desk

Airtel Unlimited 5G Data Vouchers: सभी प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) रिचार्ज प्लांस महंगे होने के बाद अब Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए तीन नए डेटा वाउचर लॉन्च कर दिए हैं। Airtel के इन सभी नए डेटा वाउचर में Unlimited  5G डेटा ऑफर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रिचार्ज प्लांस महंगे होने के बाद Airtel 2 GB डेली या इससे ज्यादा डेटा ऑफर (Offer) करने वाले प्लान में ही 5G डेटा ऑफर कर रही है। अब टेलिकॉम कंपनी अपने नए डेटा वाउचर्स के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है। तो इन सभी प्लांट्स के बारे में आपको बताते हैं।

ये हैं Airtel के नए अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर्स

Airtel के नए अनलिमिटेड डेटा वाउचर की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। इन पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इन डेटा वाउचर्स में रेगुलर बेस प्लान में मिलने वाले डेटा के अलावा हाई-स्पीड 4G डेटा भी ऑफर किया जाता है।

सभी वाउचर में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

51 रुपये वाले एयरटेल डेटा वाउचर में 3 GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं 101 रुपये वाले Airtel डेटा वाउचर में 6 GB डेटा और 151 रुपये वाले एयरटेल डेटा वाउचर में 9 जीबी 4G डेटा मिलता है। इन दोनों वाउचर में ग्राहक अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। तीनों नए डेटा प्लान की वैलिडिटी बेस प्लान जितनी है।

बता दें कि 1 जीबी प्रतिदिन और 1.5 GB प्रतिदिन वाले प्लान रिचार्ज कराने वाले Airtel यूजर्स को नए डेटा वाउचर्स में अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलेगा।

इन Vouchers को ग्राहक मंथली और क्वार्टर्ली प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। इन वाउचर के साथ एयरटेल ग्राहक कम दाम में ही अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा ले सकेंगे।

बता दें कि Airtel के नए डेटा वाउचर्स ऑफिशियल एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) ऐप से रिचार्ज किए जा सकते हैं।

यह ऐप ऐंड्रॉयड व iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर फिलहाल इन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है।