रांची: 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होनेवाला T-2 मैच के रांची में आयोजित होने में जो अड़चन आ रही थी, उसे अब दूर कर लिया गया है।
यानी यह टी-20 मैच अब 19 नवंबर को ही रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में ही खेला जायेगा।
दरअसल, बिहार कैडर के एक आईएएस अफसर की शादी के कारण इस मैच के 19 नवंबर को आयोजित होने पर संशय था।
जहानाबाद के डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता की शादी होनी है। उन्होंने अपने मेहमानों को ठहराने के लिए रांची के होटल रेडिसन ब्लू में 19 और 20 नवंबर दो दिनों के लिए 40-45 कमरों की बुकिंग करायी थी। वह अपनी बुकिंग कैंसिल करने को तैयार नहीं थे।
उधर, बीसीसीआई भी अपने मानक के अनुसार दूसरे होटल में जाने को तैयार नहीं था। उसका कहना था कि हम खिलाड़ियों को बायो बबल (आरक्षित क्षेत्र, जहां किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं रहती है) से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देते हैं।
रेडिसन ब्लू को छोड़कर दूसरे होटल में बायो बबल बनाना मुश्किल है। ऐसे में बीसीसीआई ने मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की धमकी तक दे दी थी।
लेकिन, खबरों के मुताबिक अब सरकार की गुजारिश के बाद बिहार कैडर के आईएएस अफसर अपने बारातियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर राजी हो गये हैं। अब 19 नवंबर को होनेवाला भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच जेएससीए स्टेडियम में ही होगा।
उधर, सूत्रों के मुताबिक होटल प्रबंधन भी बीसीसीआई को कमरा देने के लिए राजी हो गया है। होटल रेडिसन ब्लू के मैनेजर देवेश के हवाले से बताया गया है कि जेएससीए की तरफ से 75 कमरे की मांग की गयी है। इनकी व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गयी है। बीसीसीआई की मांग के मुताबिक होटल में सभी कमरे उपलब्ध हो जायेंगे।
वहीं, रांची के डीसी छवि रंजन ने बताया कि बिहार कैडर के आईएएस अफसर से इस मसले पर बात हुई है। इस विषय को लेकर वह काफी पॉजिटिव हैं।
वह वैकल्पिक व्यवस्था में शिफ्ट होने को राजी हो गये हैं। होटल प्रबंधक से इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि उस होटल में पहले से बुकिंग कराये अन्य लोगों से भी बातचीत चल रही है। मांग के मुताबिक, कमरे तैयार कर लिये गये हैं।
जेएससीए के सचिव संजय सहाय के मुताबिक, मैच की तैयारी चल रही है। तैयारी के साथ ही सुरक्षा और होटल व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीसीसीआई की टीम 14 अक्टूबर को रांची आयेगी।