भारत ने आज से आंशिक रूप से कनाडा में वीजा सर्विस को किया शुरू, अब आगे…

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की सेवाएं 26 अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी

News Aroma Media
2 Min Read

India-Canada Tension : भारत 26 अक्टूबर से कनाडा में वीजा सेवाओं (Visa Services) को आंशिक रूप से फिर से शुरू कर दिया। इस बात की पुष्टि भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को ओटावा में की।

कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा की सेवाएं 26 अक्टूबर से फिर से शुरू होंगी।

भारत ने आज से आंशिक रूप से कनाडा में वीजा सर्विस को किया शुरू, अब आगे…-India partially started visa service in Canada from today, now further…

जैसा उचित होगा, सूचित किया जाएगा

उच्चायोग (High Commission) ने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा है कि, “हालात के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे, जैसा उचित होगा, सूचित किया जाएगा। ”

यह घटनाक्रम विदेश मंत्री S Jaishankar  के रविवार को दिए गए उस बयान के बाद सामने आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखता है तो वह कनाडाई लोगों के लिए “बहुत जल्द” वीजा सेवाएं फिर से शुरू करने पर विचार कर सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत ने आज से आंशिक रूप से कनाडा में वीजा सर्विस को किया शुरू, अब आगे…-India partially started visa service in Canada from today, now further…

कनाडा के PM का भारत पर आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की ओर से 18 सितंबर को आरोप लगाए जाने के बाद भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव आ गया था।

ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंटों और जून में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Hardeep Singh Nijjar Murder) के बीच संभावित संबंध है।

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके कुछ दिनों बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों (Canadian citizens) को वीजा जारी करने की प्रक्रिया अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की और ओटावा से भारत में अपनी राजनयिक मौजूदगी को कम करने के लिए कहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply