मलेशिया: Indian Junior Men’s Hockey Team (भारतीय जूनियर पुरूष हॉकी टीम) ने सुल्तान जोहोर बाहरू कप में बुधवार को आस्ट्रेलिया को 5 . 5 से ड्रॉ पर रोककर राउंड रॉबिन लीग तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया ।
भारत के लिये अमनदीप ने 60वें मिनट में गोल करके मैच को ड्रॉ कराया । इससे पहले बाबी सिंह धामी ( दूसरा मिनट), शारदानंद तिवारी ( आठवां और 35वां मिनट ) और अरिजित सिंह हुंडल (18वां मिनट ) ने गोल दागे ।
आक्रामक शुरूआत की भारतीय टीम ने
आस्ट्रेलिया के लिये लियाम हार्ट( तीसरा मिनट ), जैक हॉलैंड (आठवां), जोशुआ ब्रूक्स ( 20वां और 41वां ) और जैक लैम्बेथ ( 49वां मिनट ) ने गोल किये ।
Indian Team भारतीय टीम ने आक्रामक शुरूआत की और कप्तान उत्तम सिंह ने पहले सफल प्रयास में धामी को गेंद सौंपी जिन्होंने गोल किया । Austrila ने हालांकि एक मिनट बाद ही बराबरी का गोल दाग दिया ।
इसके बाद हॉलैंड ने आठवें मिनट में Austrila को बढत दिला दी लेकिन तिवारी ने उसी मिनट भारत के लिये बराबरी का गोल किया ।
ब्रूक्स ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 3 . 3 कर दिया
दूसरे क्वार्टर की शुरूआत भी काफी आक्रामक रही । हुंडल ने 18वें मिनट में भारत को फिर बढत दिलाई । दो मिनट बाद भारतीय Goalkeeper (गोलकीपर) मोहित शशिकुमार ने Penalty Corner गंवाया जिस पर ब्रूक्स ने गोल करके हाफटाइम तक स्कोर 3 . 3 कर दिया ।
दूसरे हाफ में तिवारी ने एक और Penalty Corner पेनल्टी कॉर्नर तब्दील करके भारत को बढत दिला दी । भारत की बढत छह मिनट तक रही और ब्रूक्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दागा ।
बराबरी का गोल कर दिया
आखिरी क्वार्टर के चौथे मिनट में लैम्बेथ ने Penalty Corner (पेनल्टी कॉर्नर) पर गोल करके आस्ट्रेलिया को बढत दिला दी । भारतीय टीम ने जमकर जवाबी हमले बोले और इसी में अमनदीप ने आखिरी सीटी बजने से पहले बराबरी का गोल कर दिया ।
भारतीय टीम शुक्रवार को Britain (ब्रिटेन) से खेलेगी ।