Two Terrorist Shot dead in Rajouri : भारत की सीमा (Indian Border) के भीतर घुसने की कोशिश आतंकी (Terrorists) लगातार कर रहे हैं। सूचना के अनुसार, Jammu-Kashmir के Rajouri में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है।
यहां LOC पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सुरक्षा जवानों ने देर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, गोलीबारी नौशेरा के लामसेक्टर में रविवार की रात में शुरू हुई थी। सोमवार को सेना ने जानकारी दी है कि तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
संदेह है कि गोलीबारी में कुछ और आतंकियों के मारे जाने की संभावना है। सेना को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
इलाके में रखी जा रही कड़ी नजर
अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हरकत को भांप ली और उन्हें चुनौती दी।
इसके बाद सेना और आतंकियों में Encounter शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुबह की पहली रोशनी के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू हो गया है। इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।