इंडिया रेटिंग्स ने Fy 21 के लिए भारत की GDP ग्रोथ बढ़ाकर -11.8 से -7.8 प्र‎तिशत किया

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: इस साल सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर रिकवरी होने और कोरोनावायरस वैक्सीन बनने की उम्मीद से इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी GDP ग्रोथ रिवाइज करके बढ़ा दिया है।

पहले अर्थव्यवस्था की ग्रोथ -11.8 प्र‎तिशत रहने का अनुमान जताया था जिसे बढ़ाकर अब -7.8 प्र‎तिशत कर दिया।

इस साल सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर रिकवरी होने और कोरोनावायरस वैक्सीन बनने की उम्मीद से इंडिया रेटिंग्स ने फिस्कल ईयर 2021 के लिए जीडीपी GDP ग्रोथ रिवाइज करके बढ़ा दिया है।

पहले अर्थव्यवस्था की ग्रोथ -11.8 प्र‎तिशत रहने का अनुमान जताया था जिसे बढ़ाकर अब -7.8 प्र‎तिशत कर दिया।

हालांकि सवाल यह है कि यह ग्रोथ कितनी टिकाऊ है, क्योंकि पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ -23.9 फीसदी थी और दूसरी तिमाही में यह सुधरकर -7.5 फीसदी हो गई। फेस्टिव सीजन होने के कारण दूसरी तिमाही के दौरान ग्रोथ में सुधार हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

इंडिया रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि महामारी के तुरंत समाप्त होने की संभावना कम है और आर्थिक गतिविधियों को फिलहाल इसी के साथ रहना होगा।

इस आधार पर इंडिया रेटिंग्स को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही में जीडीपी GDP की ग्रोथ -0.8 फीसदी रहेगी और चौथी तिमाही में यह 0.3 फीसदी रह सकती है।

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि ‎वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में ही ग्रोथ सकारात्म हो सकती है।

Share This Article