जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को फोन कर बॉर्डर खोलने की अपील की थी, ताकि वहां के लोगों को मदद पहुंचाई जा सके

News Aroma Media
4 Min Read

Israel Vs Hamas : हमास और इजरायल के जंग (Hamas and Israel War) को लेकर दुनिया के कई देशों ने गाजा के लोगों के लिए मदद सामग्री भेजने की अपील की थी। इसके बाद करीब 20 ट्रक मानवीय सहायता गाजा में पहुंचाई जा चुकी है।

अब भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मदद भेजी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (Abdel Fattah Al-Sisi) को फोन कर बॉर्डर खोलने की अपील की थी, ताकि वहां के लोगों को मदद पहुंचाई जा सके।

जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…-During the war, India sent humanitarian aid to the people of Palestine, 20 trucks…

भारत कर रहा फिलिस्तीन की मदद

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान राहत सामग्री लेकर मिस्र के अल-अरिश इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Al-Arish International Airport) के लिए रवाना हो गया है।

भारत ने इस विमान के जरिए फिलिस्तीन के लोगों के लिए करीब 6।5 टन चिकित्सीय सहायदा और 32 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है। इसमें आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छताएं सेवाएं, पानी को साफ करने वाली दवाओं समेत कई वस्तुएं भेजी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…-During the war, India sent humanitarian aid to the people of Palestine, 20 trucks…

कैसे पहुंचाई जा रही मदद

गाजा और मिस्र के बीच मौजूद राफा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए यह राहत सामग्री फिलिस्तीनियों के बीच पहुंचाई जाएगी। जब से गाजा पट्टी पर इजरायल ने हमला किया, वहां का आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

वहां लोगों को खाना-पानी, दवाई और जरूरी चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है। बीते शनिवार को गाजा में राहत सामग्री का पहला ट्रक पहुंचा था, जिसके बाद अबतक वहां करीब 20 ट्रक पहुंच चुके हैं। हमास की ओर से कहा गया, सहायता सामग्री लेकर 20 ट्रक आ चुके हैं, जो दवा, चिकित्सा आपूर्ति और सीमित मात्रा में खाना लेकर आए हैं।

जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…-During the war, India sent humanitarian aid to the people of Palestine, 20 trucks…

मरने वालों में करीब 1500 बच्चे शामिल

बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला बोल दिया था। गाजा पट्टी की ओर से इजरायल पर चंद मिनटों में 5 हजार रॉकेट दाग दिए गए। इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों में हमास के लड़ाके घुस गए और करीब 200 लोगों को बंधक बना लिया।

हमास के इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इनमें 306 सैनिक शामिल हैं। हमास के इस हमले पर जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने अपनी सीमा में घुसे लड़ाकों को मार गिराया।

इसके अलावा गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर जमकर बमबाजी और एयरस्ट्राइक की। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 4,385 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में करीब 1500 बच्चे शामिल हैं।

जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…-During the war, India sent humanitarian aid to the people of Palestine, 20 trucks…

बाइडेन ने नेतन्याहू से मुलाकात की थी

इससे पहले इजरायल दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने गाजा के लोगों को मदद पहुंचाने की बात कही थी।

जंग के दौरान भारत ने फिलिस्तीन के लोगों के लिए भेजी मानवीय सहायता, 20 ट्रक…-During the war, India sent humanitarian aid to the people of Palestine, 20 trucks…

बाइडेन की अपील के बाद नेतन्याहू (Netanyahu) कुछ शर्तों के साथ राहत सामग्री भेजने के लिए तैयार हो गए थे। इनमें राहत सामग्री को हमास द्वारा अधिकार नहीं करने, सामान लेकर जा रहे ट्रकों में हथियार न होने की शर्त सबसे महत्वपूर्ण थी। जिसके बाद अमेरिका ने मिस्र के राष्ट्रपति से बात कर राफा क्रॉसिंग बॉर्डर को खोलने की अपील की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply