T20 World Cup Champions: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय (INDIA) टीम की स्वदेश वापसी पर दिल्ली (DELHI) से मुंबई (MUMBAI) तक भव्य स्वागत हुआ।
मुंबई में एयरपोर्ट (AIRPORT) पर भारतीय (INDIA) खिलाड़ियों का स्वागत करने के बाद, मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो आयोजित किया गया। इस दौरान चैंपियन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
विजय रथ में सवार होकर जब भारतीय खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तो सभी खिलाड़ियों को वहां सम्मानित किया गया।
BCCI ने रोहित सेना को सौंपा 125 करोड़ रुपये का चेक
मुंबई (MUMBAI) के वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई (BCCI) के पदाधिकारियों ने टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।
बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी। मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में क्रिकेट (CRICKET) प्रेमी उमड़े।
मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया और समर्थक नृत्य करते नजर आए।