रांची: डाक विभाग द्वारा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर विशेष लिफाफा जारी किया गया है।
इस विशेष लिफाफे को गुरुवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने जारी किया।
इस मौके पर सीईओ एके सिंह, मुख्य डाक महाध्यक्ष झारखंड जलेश्वर कहर, निदेशक डाक सेवाएं सत्यकाम, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, सहायक निदेशक (फिलाटेली), सर्किल कार्यालय अमित कुमार आदि मौजूद थे।
गौरतलब है कि जेएससीए स्टेडियम 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है।
जेएससीए स्टेडियम का उद्घाटन जनवरी 2013 में किया गया और इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।
डाक विभाग का फिलाटेली संभाग प्रमुख घटनाओं को स्मरण करने, राष्ट्रीय धरोहरों एवं सांस्कृतिक त्योहारों को मनाने एवं कला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष लिफाफा जारी करता है।
इसलिए भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल द्वारा आमजनों को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस विशेष लिफाफा को जारी किया है।