नई दिल्ली: भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट पर देश का गलत नक्शा दिखाए जाने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विश्व संस्था के महासचिव को पत्र लिखकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय दूत इंद्रमणि पांडे ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम घेबियस के साथ जेनेवा में इस मामले को उठाया है।
उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ ने इस मैप में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया था।
भारतीय राजनयिक की ओर से लिखे गए पत्र में गलत नक्शे पर गहरी नाराजगी जताई गई है।
डॉ. टेड्रोस को भारतीय राजनयिक ने तुरंत हस्तक्षेप करने और मानचित्र को सही करने को कहा है।
इस महीने में तीसरी बार है जब भारत ने डब्ल्यूएचओ से नाराजगी व्यक्त की है।
इंद्रमणि पांडे ने 8 जनवरी को पत्र भेजा था। इसमें उन्होंने लिखा कि डब्ल्यूएचओ के विभिन्न वेब पोर्टलों के नक्शे में भारत की सीमाओं को गलत दिखाया गया है।
डब्ल्यूएचओ को भेजे गए पिछले मैसेजों पर वह उनका ध्यान आकर्षित करना चाहता हैं।
उन्होंने लिखा, “मैं आपसे इस मामले में तुरंत दखल देखकर भारत की सीमाओं को गलत ढंग से प्रदर्शित करना बंद करवाने की गुजारिश करता हूं। कृपया सही मानचित्रों का प्रयोग करें।”