Indian Air Force 2021 : वायु सेना में निकली भर्ती, 12वीं पास ऐसे करें Apply

Central Desk
2 Min Read

डिजिटल डेस्क:: भारतीय वायु सेना Indian Air Force में अधिकारी के रूप में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है।

वायु सेना की STAR एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो गई है।

इच्छुक और पात्र युवा 7 फरवरी तक भारतीय वायु सेना Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

भारतीय वायु सेना ग्रुप ‘X’ और ग्रुप ‘Y’ ट्रेड में एयरमेन के रूप में उम्मीदवारों के चयन के लिए 18 से 22 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों के पास अपना वैलिड ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों के पास आधार संख्या भी होनी जरुरी है। केवल अविवाहित पुरुष नागरिक ही इस परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं।

https://airmenselection.cdac.in/CASB/img/upcoming/MAIN%20ADVT%20ST%20APR%202021.pdf

भारतीय वायु सेना Indian Air Force द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह चयन परीक्षा कमीशन अधिकारियों, पायलटों और नेविगेटर्स के लिए नहीं है।

जिन अभ्यर्थियों ने मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ कुल 50% अंकों के साथ 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनके अंग्रेजी में 50% अंक हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हैं। डिप्लोमा इंजीनियर भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को प्रति माह 14,600 रूपए वजीफे के रूप में दिया जाएगा। प्रशिक्षण पश्चात ग्रुप ‘X’ ट्रेड में नामांकित लोगों को प्रति माह 33,100 रुपये और ग्रुप-Y में चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 26,900 रुपये वेतन दिया जाएगा।

Share This Article