Indian Air Force Air Show is being held for the first time in Ranchi: राजधानी के लिए गर्व का क्षण है कि पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें वायुसेना, पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
DC ने कहा कि भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारियां समय पर और समन्वय के साथ की जाएं। उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के समन्वयक बनाए गए SDO
इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) उत्कर्ष कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती होगी।
उपायुक्त ने दिए ये निर्देश
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपाय
- -पीने के पानी की समुचित व्यवस्था
- -शौचालय और सफाई की मुकम्मल व्यवस्था
- -एम्बुलेंस, फर्स्ट एड और चिकित्सा दल की तैनाती
- -अग्निशमन एवं बम निरोधक दस्ते की व्यवस्था
- -आगंतुकों के ठहराव और पार्किंग की तैयारी
- -मीडिया प्रबंधन और प्रचार-प्रसार की योजना
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में SDO उत्कर्ष कुमार, ADM (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, DSE बादल राज, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, कर्नल हृतिक, लेफ्टिनेंट कर्नल बृंदा, विंग कमांडर पी.के. सिंह, स्क्वाड्रन लीडर वालिया और ग्रुप कैप्टन गिरीश कोमर सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।