Indian Army Airshow in Ranchi: नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी मैदान में गुरुवार को भारतीय वायुसेना के एयर शो का रिहर्सल हुआ।
सूर्य किरण टीम ने सुबह 10:15 से 10:45 बजे तक छह एयरक्राफ्ट के साथ रिहर्सल किया, जबकि दोपहर 2 बजे दोबारा करतब दिखाए। रिहर्सल शुरू होते ही तेज गर्जन से नामकुम क्षेत्र गूंज उठा।
छह एयरक्राफ्ट ने आसमान में एक साथ उड़ान भरी, जिसमें चार विमान एक साथ और दो विमान दाएं-बाएं मुड़कर करतब करते नजर आए। पहली बार एयरक्राफ्ट के करतब देखकर ग्रामीण शुरू में भ्रमित हुए, लेकिन बाद में उत्साहित दिखे।
एयर शो की तैयारियों को देखते हुए आर्मी ग्राउंड के 200 मीटर दायरे में 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 20 अप्रैल की रात 11 बजे तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में मांस-मछली की दुकानों पर भी रोक लगाई गई है, ताकि पक्षियों का जमावड़ा न हो और किसी दुर्घटना से बचा जा सके।