Indian Air Force Recruitment 2024: अगर आप भी इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
दरअसल इंडियन एयर फोर्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून 2024 है। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा 3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) पदों के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो अविवाहित (Unmarried) हैं और उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की हों। इन पदों पर महिला या पुरुष कोई भी आवेदन कर सकते हैं।
अब क्योंकि ये पद म्यूजिशियन (Musician) का है, ऐसे में उम्मीदवारों को म्यूजिक (Music) की समझ होनी चाहिए।
उम्मीदवारों को टेम्पो, पिच और गायन में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों को वाद्ययंत्र का भी अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
इसी के साथ उम्मीदवारों को फ्लूटयनी बांसुरी/ पिकोलो, ओबो, शहनाई आदि की समझ होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (Musical Instrument) बजाना आना चाहिए, जिसका टेस्ट होगा।
इसके लिए इंग्लिश रिटेन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), Adaptability टेस्ट II और मेडिकल एग्जामिनेशन टेस्ट होगा।