नई दिल्ली : भारतीय सेना (Indian Army) तीन से चार साल में अपने चीता व चेतक हेलीकॉप्टरों (Cheetah and Chetak Helicopters) को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू कर देगी। अगले 10 से 12 वर्षों में पूरे बेड़े को नए हेलीकॉप्टरों से बदलने की तैयारी है।
आर्मी एविएशन कोर (Army Aviation Corps) नए LUH , लड़ाकू हेलीकॉप्टरों और मानव रहित हवाई वाहनों के साथ अपनी क्षमताओं को आधुनिक बनाना चाहता है। सेना के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
HAL को लगभग 100 LUH का ऑर्डर दिया जाएगा
भारतीय सेना लेह व सियाचिन (Indian Army Leh and Siachen) जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सामान पहुंचाने और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए चीता और चेतक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके स्थान पर स्थानीय रूप से निर्मित हल्के उपयोगिता हेलीकॉप्टर (LUH) को शामिल किया जाएगा। साथ ही सेना कुछ हेलीकॉप्टर लीज पर भी लेने की तैयारी कर रही है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को लगभग 100 LUH का ऑर्डर दिया जाएगा।