ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिए यहां सरकारी नौकरी पाने का मौका, 17 दिसंबर है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

News Aroma Media

नई दिल्ली: Indian Coast Guard Vacancy इंडियन कोस्ट गार्ड ने वेकेंसी जारी की है। इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक, इंडियन कोस्ट गार्ड के अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी।

स्नातक पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ग्रेजुएट और 12वीं पास युवाओं के लिए यहां सरकारी नौकरी पाने का मौका, 17 दिसंबर है ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया छह दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है और 17 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगी।

अधिसूचना के मुताबिक, जेनरल ड्यूटी के लिए 30 पदों, कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल-एसएसए) के लिए 10 पदों, टेक्निकल (इंजीनियरिंग) के लिए छह पदों और टेक्निकल (इलेक्ट्रिकल) के लिए चार पदों (कुल 50 पदों) पर नियुक्ति होगी।

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास उम्मीदवार जेनरल ड्यूटी के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, सीपीएल-एसएसए के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ भौतिकी और गणित विषयों के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जबकि, टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल) पद के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्रीधारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता परीक्षा में अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। उन शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को प्रारंभिक चयन के लिए बुलाया जायेगा। इसमें उन्हें मेंटल एबिलिटी टेस्ट, चित्र धारणा और चर्चा से गुजरना होगा।

किस रैंक पर कितना वेतन

• असिस्टेंट कमांडेंट- (पे लेवल-10) 56 हजार 100 रुपये
• डिप्टी कमांडेंट- (पे लेवल-11) 67 हजार 700 रुपये
• कमांडेंट (जेजी)- (पे लेवल-12) 78 हजार 800 रुपये
• कमांडेंट- (पे लेवल-13) एक लाख 23 हजार 100 रुपये
• डिप्टी इंस्पेक्टर जेनरल- (पे लेवल-13ए) एक लाख 31 हजार 100 रुपये
• इंस्पेक्टर जेनरल- (पे लेवल- 14) एक लाख 44 हजार 200 रुपये
• एडिशनल डायरेक्टर जेनरल- (पे लेवल-15) एक लाख 82 हजार 200 रुपये
• डायरेक्टर जेनरल- (पे लेवल-17) दो लाख 25 हजार रुपये
आप इस लिंक पर क्लिक करके इस वेकेंसी से संबंधित अधिसूचना को देख सकते हैं-

https://davp.nic.in/WriteReadData/ADS/eng_10119_8_2122b.pdf