Threat Again given to Bomb Flights : गुरुवार को एक बार फिर भारतीय कंपनियों के 70 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to Bomb Planes) मिली है।
Air India, Vistara और indigo के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। Akasa Air की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है।
इस तरह पिछले 11 दिनों में करीब 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हालांकि, ऐसी धमकियां अभी तक फर्जी साबित हुई हैं।
Akasa Air के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने की तैयारी में थी।
प्रवक्ता ने कहा कि अकासा एअर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर बनाए रखा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में नागरिक उड्डयन मंत्री K. Rammohan Naidu ने कहा था कि केंद्र सरकार एयरलाइनों को बम की धमकी की घटनाओं से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है।
उन्होंने कहा कि इसमें ऐसी धमकी देने वालों को No-Fly सूची में डालना भी शामिल है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।
गोवा एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर
दूसरी तरफ, हवाई अड्डों पर जाने वाले चार विमानों को बम की धमकी मिलने के बाद गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (डाबोलिम) और मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को High Alert पर रखा गया है।
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि खतरों का आकलन करने के लिए दोनों हवाई अड्डों के लिए बम खतरा आकलन समिति (BTAC) का गठन किया गया है।