भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की तंजानिया के प्रेसिडेंट मुलाकात, फिर…

मुलाकातके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत की राजकीय यात्रा पर तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहुसामिया से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Minister S. Jaishankar) ने रविवार को तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलिहू हसन (Samia Sulihu Hassan) से मुलाकात की।

मुलाकातके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “भारत की राजकीय यात्रा पर तंजानिया की राष्ट्रपति सुलुहुसामिया (President Suluhusamiya) से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। G20 में अफ्रीकी संघ की स्थायी सदस्यता की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।”

नरेंद्र मोदी से करेंगी मुलाकात

“कई क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करने में उनके मार्गदर्शन को महत्व दिया।”

तंजानिया की राष्ट्रपति अपनी समकक्ष द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रविवार को भारत पहुंचीं।

10 अक्टूबर तक भारत में अपनी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी (President Draupadi) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वह 10 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक बिजनेस और निवेश फोरम में भी हिस्सा लेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply