धनबाद: निरसा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो एनएच-2 रोड निरसा गोपालगंज जगन्नाथ मंदिर के समीप कोलकाता से दिल्ली जाने के क्रम में इंडियन गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई।
इसमें ड्राइवर एवं खलासी घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निरसा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
जानकार सूत्रों के अनुसार ड्राइवर गोपालगंज के समीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर टेंकर पलटी मार दिए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने निरसा थाना को सूचित कर दिया।
घटना के तुरंत बाद ही निरसा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टैंकर को साइड कराया, जिससे यातायात बहाल हो पाई।