KTF Terrorist Arshdeep: खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का नेता और घोषित आतंकवादी अर्शदीप सिंह गिल (Arshdeep Singh Gill) उर्फ अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी ने भारतीय खुफिया एजेंसियों का ध्यान खींचा है।
अर्श डल्ला, खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर (Hardeep Nijjar) का करीबी रहा है और उसके बाद KTF की कमान भी संभाल चुका है। उसकी गतिविधियों के कारण भारतीय खुफिया एजेंसियां उस पर नज़र रखे हुए हैं।
अर्श डल्ला पर पंजाब में कई टारगेट किलिंग और आतंकी हमलों का आरोप है। अर्श ने ISI और लश्कर-ए-तैयबा के साथ गठजोड़ कर भारत में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया है।
सुक्खा दुनिके की हत्या के बाद गैंगों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई
वह ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों की तस्करी भी करता है। इसके अतिरिक्त, डल्ला कनाडा, अमेरिका, दुबई, और यूरोप समेत अन्य कई देशों में अपने टेरर-गैंगस्टर नेटवर्क को सक्रिय कर रखा है।
डल्ला और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच गहरी दुश्मनी है। 2023 में कनाडा में लॉरेंस गैंग के सदस्यों ने डल्ला के करीबी सुखदुल उर्फ सुक्खा दुनिके की हत्या कर दी थी, जिसके बाद दोनों गैंगों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।
आतंकी घटनाओं में संलिप्तता NIA की चार्जशीट के मुताबिक, अर्श डल्ला ने पंजाब में कई हत्या की वारदातें करवाई हैं, जिनमें डेरा सच्चा सौदा के सदस्य और कांग्रेस नेता शामिल हैं।
अर्श डाला लश्कर-ए-तैयबा (Arsh Dala Lashkar-e-Taiba) के साथ मिलकर भी हमलों को अंजाम देता है, जिसका उद्देश्य भारत में सांप्रदायिक अशांति फैलाना है।
डाला पंजाब और हरियाणा के युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल कराता है। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर युवाओं को विदेश में बसाने का लालच देकर अपने स्लीपर सेल में शामिल करता है। अर्श डाला की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं।
उसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि भारत और कनाडा के बीच संबंध इस मामले पर प्रभावित असर डाल सकते हैं।