भारतीय पुरूष हॉकी टीम आस्ट्रेलिया से 4-5 से हारी

News Aroma Media
1 Min Read

एडीलेड: आकाशदीप सिंह (Akashdeep Singh) की हैट्रिक भी भारतीय पुरूष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) के काम नहीं आ सकी जिसे यहां अंतिम मिनट में गोल (Goal) गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच (Test Match) में आस्ट्रेलिया (Australia) से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।

आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें और 59वें मिनट) ने तीन गोल दागे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Captain Harmanpreet Singh) (31वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर (Penalty Corner) को गोल में तब्दील किया।

आस्ट्रेलिया के लिये लाचलान शार्प (पांचवें), नाथन इफारम्स (21वें), टॉम क्रेग (41वें) और ब्लेक गोवर्स (57वें और 60वें) ने गोल दागे।

गोवर्स ने मैच के अंत में पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल किये।

मैच 4-4 की बराबरी पर छूटता नजर आ रहा था लेकिन गोवर्स (Govers) ने अंतिम मिनट में किये गोल से घरेलू टीम को जीत दिलायी।

- Advertisement -
sikkim-ad

श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।

Share This Article