भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में ही मनाया बर्थडे

News Update
1 Min Read

American Astronaut Sunita Williams : दुनिया की जानी-मानी भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) पिछले कुछ दिनों से अंतरिक्ष में अटकी हुई हैं।

यह खबर मिल रही है कि 19 सितंबर को सुनीता विलियम्स ने International Space Station में ही अपना जन्मदिन भी मनाया।

हाइजीन कंपार्टमेंट फिल्टर को बदला

सुनीता ने आईएसएस के एक अन्य साथी और नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के साथ यह काम किया। दोनों ने ट्रैंक्विलिटी मॉड्यूल में स्थित वेस्ट और हाइजीन कंपार्टमेंट फिल्टर (Waste and Hygiene Compartment Filter) को बदला। बोलचाल की भाषा में इसे स्पेस बाथरूम के रूप में जाना जाता है।

इसके अलावा सुनीता विलियम्स ने ह्यूस्टन स्थित मिशन कंट्रोल रूम पर मौजूद फ्लाइट डायरेक्टर्स से भी बात की। सुनीता और विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी के लिए अब फरवरी 2025 का समय तय किया गया है।

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पांच जून को बोइंग स्टारलाइनर (boeing starliner) में रवाना हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article