Sunita Williams made commander of ISS : भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Astronaut Sunita Williams) और बुच विल्मोर आठ महीनों के लिए अंतरिक्ष में फंस गए हैं।
फिलहाल सुनीता और विल्मोर (Sunita and Wilmore) 6 बेड वाले स्पेस सेंटर में 9 अन्य लोगों के साथ रह रही हैं। सोमवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से नया अपडेट आया।
सुनीता विलियम्स को ISS का कमांडर (Commander of ISS) नियुक्त किया गया है। उनसे पहले यह जिम्मेदारी संभाल रहे रूसी अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको दो अन्य यात्रियों के साथ आज धरती पर वापस आ रहे हैं।
काफी आराम से रह रहे हैं सुनीता विलियम्स और बुच
सुनीता विलियम्स को ISS की जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई, जब जल्द ही उनके और विल्मोर के लिए बचाव अभियान शुरू होने वाला है।
यह दूसरी बार है, जब नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर का कमांडर नियुक्त किया गया है। इससे पहले उन्होंने 2012 में अभियान 33 के दौरान इसकी कमान संभाली थी।
रविवार रात आठ बजे रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको ने सुनीता को यह जिम्मेदारी सौंपी। नासा इस कोशिश में है कि दोनों को फरवरी 2025 से पहले धरती पर वापस लाया जाए।
अंतरिक्ष में फंसे होने के बावजूद Sunita Williams and Butch Wilmore का कहना है कि वे ISS में काफी आराम से रह रहे हैं।