IOB FD Rate Increased : सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 0.40 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
नई दरें आज यानी 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं। IOB ने रविवार को यह जानकारी दी थी।
बैंक ने बयान में कहा कि ग्राहकों को 444 दिन के Fixed Deposit पर अब आठ फीसदी तक ब्याज मिलेगा।
सेविंग बैंक अकाउंट्स पर भी ब्याज दरें संशोधित
इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने सेविंग बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) के ब्याज को भी संशोधित कर दिया है और इसकी बचत खाते की नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं।
IOB के बचत खाताधारक अब 2.90 फीसदी तक का ब्याज अपने सेविंग खातों पर हासिल कर पाएंगे।
IOB के सेविंग अकाउंट्स पर इतना मिलेगा ब्याज
इंडियन ओवरसीज बैंक के सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को 25 लाख रुपये तक के बचत खाते पर 2.75 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा।
25 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच के डिपॉजिट अमाउंट (Deposit Amount) पर IOB 2.75 फीसदी तक का ब्याज (Interest) अपने खाताधारकों को देगा।
1 करोड़ रुपये से ऊपर के सेविंग अकाउंट डिपॉजिट पर बैंक 2.90 फीसदी का ब्याज देगा. ये ब्याज दरें घरेलू, नॉन रेसीडेंट (Non Resident), NRO और NRE सेविंग अकाउंट पर भी लागू होंगी।
IOB के फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें जानें
IOB ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया है और इसके तहत 2 करोड़ रुपये तक की FD के इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) को बढ़ाया है।
हालांकि जहां IOB ने कुछ टेन्योर की FD के इंInterest Rates में 0.40 फीसदी तक का इजाफा किया है, वहीं कई टेन्योर की FD पर ब्याज 0.50 फीसदी तक घटाया भी है।
हालांकि बैंक की सबसे पॉपुलर 444 दिनों की FD Rates को 7 फीसदी से बढ़ा दिया है। ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं।