Child Suffering from brain Tumor : ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) से पीड़ित एक 14 साल का बच्चा दर्द से तड़पता रहा लेकिन उसे चिकित्सीय सहायता नहीं मिल पाई। अंतत: बच्चे ने तड़प तड़पकर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारतीय विमान (Indian Aircraft) को उड़ने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इस लड़के को ब्रेन ट्यूमर था और उसे स्ट्रोक आया था।
बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसके परिवार वालों ने उसे घर से राजधानी माले ले जाने के लिए Air Ambulance की अपील की थी। परिवार ने आरोप लगाया कि अधिकारी उसकी तुरंत चिकित्सा निकासी की व्यवस्था नहीं कर सके।
इस मामले को लेकर आसंधा कंपनी लिमिटेड (Aasandha Company Limited) का बयान आया है जिसमें सफाई दी गई है। इसमें कहा गया कि आपातकालीन निकासी की अपील मिलने के तुरंत बाद हमने प्रक्रिया शुरू कर दी। मगर, दुर्भाग्य रहा कि अंतिम क्षण में उड़ान में तकनीकी समस्या के कारण उसे नहीं भेजा सका। ऐसे में चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो सकीं।
बच्चे की मौत की खबर ऐसे समय सामने आई है जब भारत और मालदीव के रिश्ते में तनातनी चल रही है। दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लक्षद्वीप की यात्रा की थी जिसे लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणियां कीं।
हालांकि, बाद में इस बयानों से मालदीव की सरकार ने खुद को अलग कर लिया।
मालदीव की मीडिया में लड़के के पिता का बयान छपा है। इसमें कहा गया, बेटे को स्ट्रोक आने के तुरंत बाद हमने उसे माले ले जाने के लिए आइलैंड एविएशन को फोन किया, मगर उन्होंने हमारी कॉल का जवाब नहीं दिया।
उनकी ओर से गुरुवार सुबह 8:30 बजे हमारे फोन का जवाब दिया गया, जबकि ऐसे मामलों का समाधान एयर एम्बुलेंस है। लड़के के पिता ने कहा कि Emergency निकासी की अपील करने के 16 घंटे बाद उसे माले लाया गया। Doctor मेरे बच्चे को नहीं बचा सके।