रांची: India (भारत) ही नहीं दुनियाभर में भारत का नाम रौशन करने वाले क्रिकेट (Cricket) जगत के सुपरस्टार और भारत को तीन बड़ी ट्रॉफियां (Trophies) दिलाने वाले एमएस धौनी (MS. Dhoni) की आय में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आय (Income) में कोई कमी नहीं आई है।
इसी का परिणाम है कि इस बार भी उन्होंने एडवांस में टैक्स (TAX) जमा किया है।
बीते वित्तीय वर्ष में धोनी ने 13 करोड़ रुपये एडवांस टैक्स (Advance Tax) जमा किया था, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में यह राशि 17 करोड़ रुपये है।
पिछली बार के मुकाबले चार करोड़ रुपये अधिक एडवांस टैक्स जमा करने के आधार पर चालू वित्तीय वर्ष में धोनी की आय में 30 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्रिकेट जगत में कदम रखने के बाद से लेकर अब तक धोनी राज्य के सबसे बड़े व्यक्तिगत करदाता बने हुए हैं।
भारतीय टीम (Indian Team) को T-20 और एक दिवसीय का विश्व चैंपियन बना चुके धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल IPL ही खेलते हैं।
स्कूल में भी धौनी ने किया है निवेश
बतौर कप्तान (Captain) उन्होंने अपनी टीम को चार बार IPL का खिताब और दो बार चैंपियंस ट्रॉफी दिलायी है।
इसके अलावा उनकी आमदनी के कई स्रोत हैं। सेवेन के नाम से उनकी खुद की स्पोर्ट्स वेयर (Sports Wear) की ब्रांड (Brand) है।
धोनी देश-विदेश के विभिन्न उत्पादों और संस्थानों का प्रचार (Advertisement) भी करते हैं। वहीं, उनका क्रिकेट अकादमी (Cricket Academy) भी चलती है।
क्रिकेट से फुर्सत मिलने के बाद धोनी ने ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) और दुग्ध उत्पादन (Milk Production) में भी हाथ आजमा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने बेंगलुरु (Benglore) में एमएस धौनी ग्लोबल स्कूल (MS Dhoni Global School) शुरू किया है।
इसके अलावा पिछले दिनों धौनी ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस बैनर तले पहली फिल्म तमिल (Tamil) भाषा में बननेवाली है।
2022 तक चुकाये 85 करोड़ रुपये माही ने
वित्तीय वर्ष 2020-21 से अक्तूबर 2022 तक महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने आयकर (Income Tax) के रूप में कुल 85 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
कोविड-19 (Covid-19) के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 सबसे ज्यादा प्रभावित रहा।
इस अवधि में लंबे समय तक व्यापारिक गतिविधियां बंद रहीं, साथ ही खेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रहा।
इसके बावजूद उन्होंने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान आयकर के रूप में कुल 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
इस तरह माही ने किया भुगतान
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 का प्रभाव वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुकाबले कम हुआ। साथ ही प्रतिबंध भी कम अवधि तक रहा।
वर्ष 2021-22 में पूर्व कप्तान की आमदनी में वृद्धि हुई।
इससे उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 38 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान उन्होंने अप्रैल 2021 से अक्तूबर 2021 तक के लिए कुल 13 करोड़ रुपये का भुगतान किया था।
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल 2022 से अक्तूबर 2022 तक उन्होंने एडवांस टैक्स के रूप में 17 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
माही का इन स्थानों पर भी होता है निवेश
ड्रोनी (गरुड़ा एयरो स्पेस के साथ मिल कर ड्रोन का उत्पादन करेंगे), बाइक रेसिंग टीम, फुटबॉल फ्रेंचाइजी, खाता-बुक मोबाइल ऐप एंड सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, फूड एंड बेवरेज कंपनी, स्पोर्ट्स फिट, स्पोर्ट्स मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट में भी निवेश है।